उज्जैन।बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के दिन 24 घंटे तक गर्भ गृह में श्रद्धालुओं और वीवीआईपी का प्रवेश पूरी तरह निषेध कर दिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व की धूम से मनाया जाएगा. हर साल की तरह लाखों श्रद्धालु इस बार भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित, VIP भी करेंगे बाहर से दर्शन - sanctum sanctorum
महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर्व की धूम है, जिसको लेकर प्रशासन ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने पर 24 घंटों का प्रतिबंध लगा दिया है.
गर्भ गृह में नहीं जा पाएंगे श्रद्धालु
प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व के 24 घंटे तक गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह निषेध कर दिया है. महाकाल मंदिर समिति ने गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है ताकि मंदिर में आने वाले सामान्य भक्तों को कोई असुविधा ना हो.