उज्जैन।महाकाल की नगरी में मंगलवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गई. आज उज्जैन में इस पावन पर्व पर एक अलग ही छटा देखने को मिली. महोत्सव को अद्भुत मनाने के लिए 'शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव' मनाया गया. इस बार महाकाल की नगरी ने अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ गया. शिप्रा नदी के तट पर 14 हजार लोगों ने 10 मिनट के अंदर 11 लाख 71 हजार 78 दीये जला दिए. (mahashivratri in ujjain)
उज्जैन में अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले दिवाली पर अयोध्या में नौ लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया था. नए स्थापित इस रिकॉर्ड को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने घोषणा कर दी है. इस बार महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की नगरी दिवाली की तरह जगमगा गई. (lamp lightening in ujjain)
सीएम शिवराज ने पत्नी के साथ जलाए 11 दीपक
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में दीये जलाने से पहले शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव शुरू हुआ. इसके बाद सायरन बजा फिर स्वयंसेवकों ने दीपक जलाना शुरू कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह भी इस कार्यक्रम की हिस्सा बनीं. सीएम ने सबसे पहले दीये जलाने की शुरुआत की. उन्होंने पत्नी के साथ कुल 11 दीपक जलाए. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह, उनकी पत्नी साधना सिंह और मंत्री मोहन यादव ने नौका विहार किया. (world record of lamp lightening in ujjain)
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट
सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट रहा. सुरक्षा इंतजामों के तहति पांच ड्रोनों से निगरानी की गई. महाशिवरात्रि पर राम घाट से लेकर भूखी माता घाट तक लोगों की भीड़ जमा रही. जगह-जगह जोरदार आतिशबाजी भी होती रही. तय व्यवस्थाओं के तहत कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू किया गया. (security alert in ujjain)
सायरन की आवाज के बाद जलने शुरू हुए दीपक
रामघाट पर दीप जलाने के लिए एक विशेष सायरन का इंतजाम किया गया. इसके बजने के बाद ही दीप जलने शुरू हो गए. कुछ ही सेकंडों में देखते ही देखते पूरा घाट जगमगा उठा. सायरन की आवाज बंद होने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. टीम ने जलने वाले दीपों की गिनती शुरू की. टीम द्वारा की गई गिनती में पता चला कि, शिप्रा के तट पर 11 लाख 71 हजार 78 दीये जले. बताया जा रहा है कि रात 8 बजे तक महाकाल मंदिर में करीब 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे.