मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1700 किलो नकली मावा जब्त

उज्जैन जिले में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1700 किलो नकली मावा सहित दूध, शक्कर और 5 किलो क्रीम जब्त किया है.

action of food department in
खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 24, 2021, 5:38 PM IST

उज्जैन। लगातार कार्रवाई के बीच आज एक बार फिर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दिदियाखेड़ी मावा प्लांट पर विभाग ने 1700 किलो नकली मावा, 50 लीटर दूध, 30 किलो शक्कर, 5 किलो क्रीम जब्त किया है. साथ ही सैम्पल लेकर भोपाल स्थित लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया है.

बसंत शर्मा, खाद्य अधिकारी

दरअसल, नकली मावा बनाने की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची, जहां कार्रवाई करते हुए मावे के अलावा दूध, सोडा, शक्कर और क्रीम के सैम्पल लिए गए.

बता दें कि, जब जांच टीम मौके पर पंहुची, तो मावे को बनाने का काम फैक्ट्री में चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details