उज्जैन। भू- माफिया के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. माफिया रौनक गुर्जर के अवैध मकान को धराशायी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रौनक ने कई मकानों पर कब्जा कर रखा था.पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची और निगम की टीम की मदद से मकान को तोड़ने का काम शुरू किया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले रौनक से लोगों के जिन मकानों को कब्जे से मुक्त कराया था. आज वहीं पर कार्रवाई की गई.
उज्जैन में माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी, रौनक गुर्जर का मकान गिराया गया - रौनक गुर्जर
उज्जैन में भू-माफिया के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. माफिया रौनक गुर्जर के अवैध मकान को धराशायी कर दिया.
भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी
बता दें कि पुलिस ने रौनक और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और आम जनता को उनके मकानों पर फिर से कब्जा दिलाया था.