उज्जैन।नानाखेड़ा थाना अंतर्गत एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. अचानक आग लगने से कार में सवार तीन प्रोफेसरों ने जैसे-तैसे अपने जान बचाई है. जानकारी के अनुसार इंदौर जाते वक्त ये हादसा हुआ है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.
चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान - Nanakheda bus stand Ujjain
उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना अंतर्गत चलती कार में आग लग गई. कार में सवार तीन प्रोफेसरों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई है. फिलहाल कार में आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
चलती कार में लगी आग
नानाखेड़ा बस स्टैंड इंदौर रोड पर अचानक चलती कार में आग लग गई, आग लगते ही कार सवार जैसे-तैसे कार से कूदे और अपनी जान बचाई. फिलहाल कार में आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. आग लगते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही की समय रहते तीनों प्रोफेसर गाड़ी से बाहर आ गए थे, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
Last Updated : Jun 10, 2020, 2:18 PM IST