मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार-बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौके पर हुई मौत - कार बाइक की टक्कर

उन्हेल गांव में बीती शाम एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

Bike rider dies
बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jun 23, 2020, 2:56 PM IST

उज्जैन। जिले की घट्टीया तहसील के उन्हेल गांव में बीती शाम एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे उन्हेल-नागदा रोड पर कृषि उपज मंडी के सामने तेज गति से आ रही कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी.

बाइक चालक की मौत

थाना प्रभारी डीआर जोगावत ने बताया कि कार उज्जैन से नागदा की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार गुरला गांव से नागदा की ओर जा रहा था. तभी उन्हेल कृषि उपज मंडी के सामने इन दोनों में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार बागरी निवासी जितेंद्र पिता रतनलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक का ससुराल उन्हेल थाना क्षेत्र के गुल्ला में है, वहां से वह अपनी पत्नी से मिलकर आ रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हेल में रखवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details