मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 19 नए संक्रमित मरीज आए सामने, 220 हुई मरीजों की संख्या

उज्जैन में कोरोना वायरस के 19 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके चलते अब तक 220 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि राहत की खबर यह है कि 78 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

220 new infected patients arrived in Ujjain
उज्जैन में 19 नए संक्रमित मरीज आए सामने

By

Published : May 8, 2020, 11:17 PM IST

उज्जैन।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अबतक 220 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, 78 लोग ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 19 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 16 मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर भी गए हैं.

उज्जैन जिला पहले से ही रेड जोन में शामिल है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले आए हैं. जिसके चलते अब कोरोना मरीजों की संख्या 220 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 16 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. शुक्रवार को पीटीएस से 16 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है. इसमें खास बात यह रही कि 85 वर्षीय बुजुर्ग जीवनलाल ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

इधर नवागत एसपी मनोज सिंह ने संभाला पदभार

उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर के तबादले के बाद नवागत एसपी मनोज सिंह शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और उन्होंने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण से पहले एसपी ने महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से ही शिखर दर्शन किए और अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मुलाकात कर ऑफिस पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details