उज्जैन।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अबतक 220 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि, 78 लोग ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 19 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 16 मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर भी गए हैं.
उज्जैन जिला पहले से ही रेड जोन में शामिल है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले आए हैं. जिसके चलते अब कोरोना मरीजों की संख्या 220 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 16 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. शुक्रवार को पीटीएस से 16 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है. इसमें खास बात यह रही कि 85 वर्षीय बुजुर्ग जीवनलाल ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.