उज्जैन। ट्रेनिंग पूरी कर अस्पताल में ज्वाइन करने वाले 18 महिला-पुरुष नर्सों ने कोरोना महामारी के बाद बिगड़े हालातों को देखते हुए नौकरी ज्वाइन नहीं की. नर्सों को कई बार बुलाया गया लेकिन आज तक माधवनगर अस्पताल में किसी ने भी ज्वाइनिंग नहीं ली. इसे देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी 18 नर्सों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने सभी नर्सों को 24 घंटे में माधव नगर अस्पताल को ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं.
नर्सों पर की जाएगी कार्रवाई
कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए अपने आदेश में ये भी कहा की संकट के इस दौर में आगे बढ़कर सेवा के लिए लोग आगे आ रहे हैं. ऐसे में जब फ्रंट लाइन वर्कर ही बहाने बनाएंगे तो कैसे काम चलेगा. अगर ये सभी अगले 24 घंटे में माधव नगर अस्पताल में अपनी नौकरी ज्वाइन नहीं करते तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज की जायेगी.
कारण बताओ नोटिस किया जारी
उज्जैन माधव नगर अस्पताल में विभिन्न चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई है. इनमें से कुल 18 पुरुष व महिला नर्स द्वारा आज दिनांक तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं की गई है. उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि उक्त सभी 18 नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही चौबीस घंटे में ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिये हैं.