मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन पहले लापता हुआ युवक लौटा घर, लोगों के गले नहीं उतर रही पीड़ित की कहानी - kundeshwar news

टीमकगढ़ जिले में दो दिन पहले लापता हुआ एक युवक घर वापस लौट आया है. हालांकि युवक ने अपने लापता होने के पीछे जो कहानी बताई है, वह काफी संदिग्ध है. फिलहाल युवक के लापता होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

young-man-who-had-gone-missing-two-days-ago-came-back-home-in-tikamgarh
दो दिन पहले लापता युवक लौटा घर

By

Published : Nov 27, 2019, 2:53 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कुण्डेश्वर निवासी एक युवक दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था, जो अब वापस लौटकर आ गया है. युवक का कहना है कि उसे एक तांत्रिक अपने साथ दिल्ली ले गया था. हालांकि युवक द्वारा बताई गई कहानी पर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे.

दो दिन पहले लापता युवक लौटा घर

युवक हर्ष शुक्ला का कहना है कि एक तांत्रिक उसे अपने वश में करके दिल्ली ले गया था, जहां वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भागकर अपने रिश्तेदार के यहां गया और फिर रिश्तेदारों की मदद से कुण्डेश्वर पहुंचा. उसका कहना है कि रविवार को वह बस स्टैंड पर नाश्ता करने गया, तो उसे छूकर एक बाबा ने अपने वश में कर लिया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन ले गया. फिर बाबा उसे ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाने लगा. युवक ने बताया कि ट्रेन में एक औरत ने उसे एक चूड़ी पहनाकर तंत्र क्रिया भी की. युवक हर्ष के अनुसार उसकी नींद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खुली, तो एक यात्री की मदद से वो वहां से भाग निकला.

हर्ष के गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस को भी की थी. फिलहाल युवक के वापस आने की खबर पुलिस को दे दी गई है. युवक हर्ष द्वारा बताई जा रही कहानी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब जांच के बाद ही सही बात पता चल सकेगी.

नोट:-ईटीवी भारतऐसे किसी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details