टीकमगढ़। जिले के कुण्डेश्वर निवासी एक युवक दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था, जो अब वापस लौटकर आ गया है. युवक का कहना है कि उसे एक तांत्रिक अपने साथ दिल्ली ले गया था. हालांकि युवक द्वारा बताई गई कहानी पर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे.
युवक हर्ष शुक्ला का कहना है कि एक तांत्रिक उसे अपने वश में करके दिल्ली ले गया था, जहां वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भागकर अपने रिश्तेदार के यहां गया और फिर रिश्तेदारों की मदद से कुण्डेश्वर पहुंचा. उसका कहना है कि रविवार को वह बस स्टैंड पर नाश्ता करने गया, तो उसे छूकर एक बाबा ने अपने वश में कर लिया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन ले गया. फिर बाबा उसे ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाने लगा. युवक ने बताया कि ट्रेन में एक औरत ने उसे एक चूड़ी पहनाकर तंत्र क्रिया भी की. युवक हर्ष के अनुसार उसकी नींद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खुली, तो एक यात्री की मदद से वो वहां से भाग निकला.