टीकमगढ़। पुलिस पर बढ़ते तनाव को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नागपुर से आये डॉक्टर ने पुलिस को टिप्स दिए. कार्यशाला में पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए.
पुलिस पर बढ़ते तनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन, डॉक्टर ने दिए कई टिप्स - tikamgarh police
पुलिसकर्मियों में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर टीकमगढ़ जिला पुलिस ने कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों को कई टिप्स दिए.
कार्यशाला में नागपुर से पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे होती है, जिससे पुलिसकर्मी अपने आप को समय नहीं दे पाते हैं. जिसके चलते मानसिक तनाव और डिप्रेशन से किडनी फेल होने का डर रहता है. वहीं हार्ट फेल होने की भी आशंका बनी रहती है. डॉक्टर्स का कहना है कि पुलिसकर्मियों को 12 घंटे की ड्यूटी के बाद 8 घंटे का आराम मिलना जरूरी है.
डॉक्टरों ने पुलिस को सलाह देते हुए कहा कि खाना खाते समय जल्दी नहीं करना चाहिए, काम के प्रेशर में जल्दी खाना खाएंगे तो वह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा. वहीं पुलिस विभाग को समय को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा.