टीकमगढ़।भीषण गर्मी के चलते टीकमगढ़ जिले में पानी की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण इलाका हो या फिर शहरी हर तरफ पानी की किल्लत नजर आ रही है. जिले के खरगापुर नगर परिषद में पानी की भीषण समस्या है. यहां के तीन वार्डों में तो पानी न के बराबर बचा है. तीनों वार्डों को पानी की पूर्ति करने वाले एक मात्र हैंडपंप पर दिन-रात लोगों को भी भीड़ लगी रहती है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह हैंडपंप पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहा है. पानी की समस्या पर नगर की महिलाओं ने नगर-परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.
टीकमगढ़ः खरगापुर में पानी के लिए मचा हाहाकार, लोग हो रहे परेशान - खरगापुर
टीमकगढ़ जिले की नगर-परिषद खरगापुर पेयजल संकट से जूझ रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं. यहां के तीन वार्डों में पानी की भारी किल्लत है. आलम यह है कि स्थानीय लोग रात से ही पानी के लिए एक मात्र हैंडपंप पर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.
खरगापुर नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है, जिनमें सबसे ज्यादा पानी की समस्या वार्ड क्रमांक 12, 13 ,14 में है. इन तीनों वार्डों की आबादी लगभग तीन हजार के आसपास है. तीनों वार्डों को पानी सप्लाई के लिए एक ही हैंडपंप है. जो पानी सप्लाई के लिए नकाफी साबित हो रहा है. वार्ड की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बताया कि वह दिन और रात पानी के लिए ही जद्दोजहद करती रहती है. महिलाओं ने कहा कि रात में 2 बजे के बाद से ही हैंडपंप पर पानी के लिए लाइन लग जाती है. कई बार तो पानी के लिए लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं.
इस मुद्दे पर नगर परिषद खरगापुर सीएमओ नबाब सिंह से बात की गई तो वे इसके उलट ही बात करते नजर आए. सीएमओ का कहना है कि खरगापुर नगर परिषद में पानी की कोई समस्या है नहीं है. पूरे नगर में पर्याप्त पानी की सप्लाई की जा रही है. हालांकि तीनों वार्डों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वहां के हैंडपंप में मोटर लगवाई गई है. लेकिन हैंडपंप में पानी कम होने की वजह से पानी कम आता है. क्योंकि हैंडपंप का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.