टीकमगढ़।कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में अब सख्त लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोगों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अनजाने रास्तों से निकलने का जरिया बना लिया है. टीकमगढ़ और छतरपुर जिले की सीमा को जोड़ने वाला गररोली चेक डैम के जरिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सख्ती, 25 सेकेंड में लगवाई 20 उठक-बैठक - पुलिस की सख्ती
टीकमगढ़ जिले में सख्त लॉक डाउन के बाद भी लोग लगातार बेवजह बाहर निकल रहे हैं. टीकमगढ़ और छतरपुर जिले की सीमाओं को जोड़ने वाला गररोली चेक डैम को पार कर लोग एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए कर थे. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए यहां से निकलने वाले लोगों से उठक बैठक लगवाई.
लोगों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अनजाने रास्तों से निकलने का जरिया बना दिया है. इस तरह निकलने के किसी भी वक्त बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पुलिस के समझाने के बाद भी लोग जब नहीं माने, तब पुलिस ने सख्ती दिखाई. अब जो भी लोग डेम पार कर रहे उनके खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. पुलिस ने कई लोगों से उठक-बैठक लगवाकर समझाइश दी के वे लॉक डाउन का उल्लंघन न करे.
मामले में चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री का कहना है कि लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे डैम के पार से न निकलें. बैरिकेड लगा दिए गए थे और चेक डैम पर पत्थर भी रखवा दिए थे. टीकमगढ़ प्रबंधन द्वारा चैक डैम तक आने जाने वाले रास्ते पर एक बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया था और चेक डैम के आसपास पुलिस व्यवस्था लगाकर आने जाने वालों को दंड भी दिया जा रहा है.