टीकमगढ़। जिले में कोविड 19 कहर लगातार जारी है. अभी तक कोरोना जिले की बस्तियों ओर शहरों तक सीमित था. लेकिन अब कोरोना ने कलेक्ट्रेट में भी दस्तक दे दी है. जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. वहीं प्रशासन ने कोरोना से सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में कड़े इंतजाम किए हैं. जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
कलेक्ट्रेट पहुंचा कोरोना का कहर, प्रशासन कर रहा बचाव के इंतजाम - टीकमगढ़ न्यूज
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में पीएचई का एक बाबू कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके चलते उसके संपर्क में आए 12 से अधिक कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही कलेक्ट्रेट को दो बार सेनिटाइज किया जा रहा है.
दरअसल कलेक्ट्रेट में पीएचई के एक बाबू की रिपोर्ट कोरोना प़ॉजिटिव आई है. जिसके चलते उसे कोविड सेंटर में भर्ती किया गया. साथ ही मरीज के सम्पर्क में आने वाले 12 से अधिक कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट के 2 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को संक्रमण से बचाने के लिए कलेक्ट्रेट के 2 प्रवेश द्वारों को ताला लगाकर सील कर दिया गया है. वहीं जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के आदेश पर मेन गेट पर आने-जाने वालों के नाम की एंट्री हो रही है. पहले इन दरवाजों से कोई भी प्रवेश कर जाता था, लेकिन अब कोई भी बगैर कारण के कलेक्ट्रेट भवन में प्रवेश नहीं कर पायेगा. वहीं मेन गेट पर सुरक्षा के लिए 2 गार्ड भी तैनात कर दिए गये हैं, जिससे हर कोई कलेक्ट्रेट में प्रवेश न कर सकें.
इसके अलावा कलेक्ट्रेट को दो बार सेनिटाइज किया गया है. साथ ही आने-जाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं साबुन से हाथ धुलने और सेनिटाइज करने के बाद ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया जा रहा है. ऑफिस के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और सभी मास्क लगाकर ही ऑफिस आ रहे हैं. जिससे कलेक्ट्रेट में कोविड-19 का संक्रमण न फैले और कलेक्ट्रेट में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को महामारी से बचाया जा सके.