मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से तीन लाख रुपये बरामद, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाने के बेला गांव के पास चार पहिया वाहन से एफएसटी ने 3 लाख रुपये पकड़े हैं.

कार्रवाई के दौरान की तस्वीर

By

Published : Mar 31, 2019, 12:02 AM IST

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव के चलते जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है, जिसके चलते जिले के सभी चौराहों पर एफएसटी टीम बनाकर वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है. इसी के चलते पलेरा पुलिस थाने के बेला गांव के पास चार पहिया वाहन से टीम ने 3 लाख रुपये पकड़े हैं.

कार्रवाई के दौरान की तस्वीर

जानकारी के अनुसार एफएसटी की टीम चेकिंग कर रही थी तभी एक सफेद फॉरच्यूनर गाड़ी वहां से गुजरी. गाड़ी को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका और जब तलाशी ली तो उसकी डिग्गी से एक पैकेट में तीन लाख बीस हजार रुपये नकद बरामद हुए. पैसे ले जाने वाला विशाल आहूजा नाम का व्यापारी बताया जा रहा है, जो छतरपुर से पलेरा जा रहा था.

विशाल आहूजा से जब पुलिस ने पूछा तो वह रुपयों के दस्तावेज नहीं बता पाया, जिसके कारण पुलिस ने सारे पैसे जब्त कर लिए हैं. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details