टीकमगढ़। जिले में आज जनसुनवाई में एक महिला ने उसकी नसबंदी फेल होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की गुहार लगाई है. महिला के पति का कहना है कि वे 3 बच्चों का पालन पोषण करने में सक्षम नहीं हैं. वहीं 2016 में कराए गए नसबंदी ऑपरेशन फेल हो जाने से अब उसके 3 बच्चे हो गए है. जिसके संबंध में उन्होंने आज जनसुनवाई में ज्ञापन दिए है.
सरकारी अस्पताल में नसबंदी करवाने के बावजूद महिला हुई गर्भवती, जनसुनवाई में लगाई आर्थिक मदद की गुहार - टीकमगढ़
सरकारी अस्पताल में नसबंदी करवाने के बावजूद महिला हुई गर्भवती, जनसुनवाई में लगाई आर्थिक मदद की गुहार
जिले के लिधौरा गांव के रहने वाले चन्द्रभान अहिरवार ने अपनी पत्नी का पृथ्वीपुर के सरकारी अस्पताल में साल 2016 में नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था. उस समय उनके दो बच्चे थे. लेकिन ऑपरेशन फेल होने पर अभी उसकी पत्नी ललिता के पेट मे 5 माह का गर्भ पल रहा है. जिससे वह बेहद परेशान है. महिला के पति का कहना है अब उसके 3 बच्चे हो जाएंगे, ऐसे में वह 3 बच्चों को पलान पोषण कैसे करेंगे.
वहीं अपनी इस समस्या को लेकर जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपे है. जिसमें उन्होंने आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की है. उनका कहना है कि 2 बच्चों को पालने में सक्षम थी लेकिन अब 3 बच्चे हो गये हैं. वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी सामने नहीं आया.