टीकमगढ़। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित बड़ागांव धसान में एक हनुमान जी की मशहूर प्रतिमा है. जिसके बारे में स्थानीय लोगों की मान्यता है कि ये प्रतिमा हजारों साल पुरानी है. उनका मानना है कि हनुमान जी यहां खुद प्रतिमा के रूप में प्रकट हुए थे. इनकी स्थापना नहीं की गई है. इतना ही नहीं यहां के लोगों का ये भी मानना है कि हनुमान जी का एक पैर पाताल लोक से जुड़ा है.
इस देव स्थल से संबंधित लोक कथाएं प्रचलित हैं. लोगों का कहना है कि हजारों साल पहले यहां पर एक चबूतरा था और यहां पर पीपल के पेड़ के बाजू में पाताल लोक से हनुमान जी प्रकट हुए थे और आज भी वे एक पैर पर ही खड़े हुए हैं. कई लोगों ने उनके पैर की सच्चाई जानने की कोशिश की और यहां खुदाई भी कराई गई, लेकिन इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका.