मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: रामराजा मन्दिर से डेढ़ क्विंटल मावा जब्त, व्यापारियों में मचा हड़कंप

जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओरछा के विश्व प्रसिद्ध रामराजा मन्दिर के कमरे से करीब डेढ़ क्विंटल मावा जब्त किया है.

रामराजा मन्दिर से डेढ़ क्विंटल मावा जब्त

By

Published : Jul 25, 2019, 8:10 PM IST

टीकमगढ़| जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए रामराजा मंदिर से लगभग डेढ़ क्विंटल मावा जब्त किया है. साथ ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर की गई.

रामराजा मन्दिर से डेढ़ क्विंटल मावा जब्त

ओरछा के विश्व प्रसिद्ध रामराजा मन्दिर में नकली मावा बेचने वाले गिरोह पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है. बताया जा रहा है कि ये मावा मंदिर के पीछे एक कमरे में रखकर दुकानों में सप्लाई किया जाता था. वहीं झांसी से लेकर ओरछा तक नकली मावा सप्लाई करने वाले श्याम जैन के ड्राइवर को प्रशासन ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से मिठाई बेचने वाले दुकानदारों समेत मावा व्यापरियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रशासन की माने तो जब्त किया हुआ मावा स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details