टीकमगढ।जिले के नारगुड़ा पंचायत में जन सुनवाई के दौरान सचिव के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पंचायत सचिव रतिराम अहिरवार ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंचायत की जनसुनवाई में हुई मारपीट, सचिव ने दर्ज कराई शिकायत
टीकमगढ जिले के नारगुड़ा पंचायत में जनसुनवाई के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद पंचायत सचिव ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.
मामला शौचालय के पैसों के भुगतान का था, जिसमें रमेश उर्फ कल्ला लोधी जनसुनवाई में शौचालय को पूरा भुगतान करने के लिए कहा, लेकिन सचिव ने उसे शौचालय का पूरा निर्माण कराने को कहा, उसके बाद भुगतान किया जाएगा, इतने में रमेश भड़क गया और सचिव के साथ मारपीट करने लगा और जनसुनवाई की रजिस्टर को फाड़ दिया.
मामले में सरपंच मुकेश राय पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं थाना प्रभारी नासिर फारूकी कहना है कि सचिव ने शिकायत की है. लेकिन उसमे मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं बताया, इस कारण इसमें पूरी जांच कर लेने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.