मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान रामराजा के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, ओरछा में आज से सावन-तीज मेले का शुभारंभ - ओरछा में तीन दिवसीय मेला

ओरछा में तीन दिवसीय चलने वाले सावन-तीज मेले का शुभारंभ हो गया है. पहले दिन ही भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला.

भगवान रामराजा के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, ओरछा में आज से सावन-तीज मेले का शुभारंभ

By

Published : Aug 3, 2019, 5:43 PM IST

टीकमगढ़ । धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में 3 से 5 अगस्त होने वाले तीन दिवसीय सावन-तीज मेले का शुभारंभ हो गया. मेले के पहले ही दिन लगभग 20 हजार भक्तों ने राजा-राम के दर्शन किए. आने वाले तीन दिनों में लगभग 50 से 60 हजार भक्तों के पहुंचने की उम्मीद हैं.

भगवान रामराजा के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, ओरछा में आज से सावन-तीज मेले का शुभारंभ

हर साल की तरह इस साल भी ओरछा में सावन के महीने में सावन तीज के पहले दिन श्रीराम राजा सरकार ने गर्भगृह से बाहर आकर अपने भक्तों को सावन के झूले में दर्शन दिए. क्योंकि बुंदेलखण्ड की अयोध्या कहीं जाने वाली नगरी ओरछा में भगवान राम को राजा का दर्जा प्राप्त है इसलिये पूरे बुंदेलखण्ड एवं भारत से दर्शन के लिए लोग यहां पर आते हैं.
दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को सुविधा के लिए प्रशासन ने कई बंदोबस्त किए हैं. दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को नगर से एक किमी पहले ही पार्किंग स्थल बनाकर रोक दिया जाएगा. ओरछा पृथ्वीपुर मार्ग को बन्द रखा जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नगर के पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
मदिर प्रबंधक,जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है. भगवान के दर्शन के अलावा भी कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मेले में देखने को मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details