मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत, जिले में बन रहे थे सूखे के हालात

टीकमगढ़ जिले में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गई हैं, इससे पहले यहां सूखे के हालात बनते नजर आ रहे थे. देर से हुई बारिश किसानों के साथ- साथ आम लोगों के लिए राहत बनकर आई है.

By

Published : Aug 19, 2019, 7:35 PM IST

दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत

टीकमगढ़ । जिले में श्रावण का महीना पूरा सूखा रहने के बाद अखिरकार भादौ के महीने में बारिश ने दस्तक दी है. हालांकि जिले में देर से बारिश हुई, लेकिन दो दिन लगातार बरसे बदरा ने किसानों के साथ- साथ आम लोगों को भी राहत पहुंचाई है.

दो दिन हुई बारिश से किसानों को मिली राहत

बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. नदियों में 10 फिट तक पानी बह रहा हैं, वही कुंडेश्वर की जमदार नदी उफान पर है, जिसे देखने लोगों जा हुजूम लगा हुआ है, लोगों कि भीड़ को देखते हुए कुंडेश्वर नदी और कुंड पर पुलिस की व्यवस्था भी कि गई हैं. पुल पर भी 12 फिट तक पानी बह रहा है.

2 दिन की भारी बारिश ने पूरे साल के पानी की व्यवस्था कर दी है. बारिश से जमीन का जल स्तर भी बढ़ गया है. किसानों का कहना है कि सावन का महीना सूखा जाने से वे काफी चिंतित थे, उन्हें चिंता सता रही थी कि अब फसलें कैसे होंगी, लेकिन भादौ में अच्छी बारिश होने से समस्या दूर हुई और अब फसले अच्छी होंगी, क्योकि बारिश अच्छी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details