निवाड़ी। ओरछा में विराजे राजाराम सरकार 19 अगस्त से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या भी कहा जाता है और यहां भगवान राम को राजा माना जाता कहा जाता है. देश ही नहीं विदेश से भी लोग यहां पर दर्शन करने आते हैं. भगवान राम, लक्ष्मण और सीता एक रथ पर विराजे हुए हैं. कोरोना के चलते मंदिर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, हालांकि यहां पर पुजारी रोज पूजा करते थे.
श्रद्धालुओं के लिए 19 से खुलेंगे रामराजा के दरबार, कोरोना के चलते लगी थी पाबंदी - Orchha Dham
कोरोना के चलते राजाराम सरकार के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए थे, लेकिन डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने फैसला लिया है कि 19 तारीख से मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने यह फैसला लिया है कि, राजाराम मंदिर और हरदौल बैठका को 19 तारीख से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. रोज सुबह 8 से रात 10 बजे तक मंदिर खुला रहेगा. लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, साथ ही सैनिटाइजेशन का उपयोग कर और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन के साथ भगवान के दर्शन होंगे.
बता दें कि राजाराम सरकार का मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान राम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के चलते मंदिर को आम लोगों के लिए बंद किया गया है. मान्यता है कि दिन में भगवान राम ओरछा में रहते हैं और शाम को अयोध्या चले जाते हैं.