मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन, 'बुंदेलखंड की अयोध्या' में जश्न का मौहाल

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन होने से बुंदेलखंड की अयोध्या, ओरछा में भी माहौल राममय हो गया है. श्रीराम राजा मंदिर में तो आज दिन दिवाली की तरह मनाया जा रहा है.भजन- कीर्तन का दौर जारी है.

ram-mandir-bhoomi-pujan-celebration-in-orchha
ओरछा में जश्न का माहौल

By

Published : Aug 5, 2020, 3:56 PM IST

निवाड़ी। बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से मशहूर ओरछा में आज की सुबह कुछ अलग ही थी. लोगों में एक खुशी का माहौल था. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पूरे इलाके में खुशी का मौहाल था. खासकर श्रीराम राजा मंदिर में तो आज दिन दिवाली की तरह मनाया जा रहा है. पूरे ओरछा को दुल्हन की तरह सजाया गया . सुबह 8:00 बजे ही लोग मंदिर की तरफ जाने लगे और अपने आराध्य की पहली झलक पाने के लिए आतुर हो गए, जैसे ही मंदिर खुला तो पूरा ओरछा मंदिर परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. मंदिर में भजन कीर्तन का दौर जारी है.

ओरछा में जश्न का माहौल

प्रशासन इस दौरान चुस्त दिखाई दिया. सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई. सेनिटाइज होने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर प्रवेश करने की अनुमति दी गई. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकारिणी के द्वारा मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची और उपाध्यक्ष पवन दुबे की पूरी टीम मौजूद रही. सांसद वीरेंद्र खटीक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि ये हम सब के लिए खुशी का विषय है कि 500 सालों की लड़ाई के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नीव रखी गई है. इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पवन दुबे और किसान नेता अमित राय भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details