मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टीकमगढ़ में भाई बहन के प्रेम पर भारी पड़ रही जेल की सुरक्षा

By

Published : Mar 11, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 5:14 PM IST

टीकमगढ़ जिले की जेल में भाई दूज के पर्व पर जेल प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाई और खुली मुलाकात बन्द की गई है. जिससे अपने भाईयों से मिले बगैर ही बहनों को ही वापस जाना पड़ा.

Prison management increased security on Bhai Dooj festival
भाई बहन के प्रेम पर भारी पड़ रही जेल की सुरक्षा

टीकमगढ़। जिले की जेल में आज भाई दूज का आयोजन नहीं किया गया, जिससे सैकड़ों की संख्या में बहनों को अपने भाईयों से मिले बिना ही घर वापस जाना पड़ा.

यहां पर पहुंची बहनों का कहना था की हमें जेल में अपने भाइयों से मिलने नहीं दिया गया और न ही मिठाई खिलाने दी गई और हमें जाली के बाहर से ही मिलने दिया गया और बता दें की पहले जेल के मेन हॉल में बैठाकर ये पर्व मनाया जाता था.

भाई बहन के प्रेम पर भारी पड़ रही जेल की सुरक्षा

वहीं जेल में न ही बहनों के द्वारा लाई गई मिठाई अंदर ले जाने दी गई और न ही बहनों को टीका करने दिया गया. इस दौरान जेल अधीक्षक का कहना था की जेल में सुरक्षा के लिहाज से खुली मुलाकात को बन्द किया गया और भाई दूज का पर्व नहीं मनाये दिया गया जो भी बहनें मिलने आई थीं उनको जाली के बहार से ही मिलाया गया. जिसके बाद सब जेल की सुरक्षा और भोपाल से मिले निर्देश के अनुसार जेल की सुरक्षा बढाई गई और खुली मुलाकात बन्द की गई है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details