टीकमगढ़। आम तौर पर ट्राफिक पुलिस, यातायात नियम तोड़ने वाले आम नागरिकों का चालान बनाती है. लेकिन, जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस वाले पर चालानी कार्रवाई की गई. दरअसल, सागर से टीकमगढ़ आ रहे पुलिस आरक्षक की कार में नंबर प्लेट नहीं था और चेकिंग को देखकर ही उन्होंने सीट बेल्ट लगाये थे.
मामला सागर-टीकमगढ़ रोड़ का है, जिसमें ट्राफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान एक कार में सवार पुलिस आरक्षक राजेश सिंह ठाकुर बिना सीट बेल्ट लगाये सागर से टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे, चेकिंग देखकर कार सवारों ने तुरंत सीट बेल्ट पहन लिया और वहां से निकलने लगे. लेकिन, वहां मौजूद मीडिया ने देखा की कार की फ्रंट नंबर प्लेट गायब है.