टीकमगढ़।खरगापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं. बुधवार को दुकानदारों ने सभी दुकानों को भी बंद रखा. उनकी मांग है कि, पुलिस जांच में हीलाहवाली कर रही है, इसलिए मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराई जाए. इस केस में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला, पुलिस की जांच पर उठे सवाल
खरगापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं और मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.
लोगों का मानना है कि, पुलिस मामले में अपने हिसाब से जांच कर आरोपियों को संरक्षण दे रही है, जिसके विरोध में यहां के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, लोगों का तर्क है कि, वे इललिए घरों मे कैद हैं कि, आजकल पुलिस का भरोशा नहीं हैं, वो रास्ते से किसी को भी पकड़ के झूठा मुकदमा थोप देती है, जिस कारण शहर में दो दिनों से लॉकडाउन जैसा महौल है.
बता दें कि, बीते रविवार को एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव घर के अंदर फांसी पर लटके मिले थे, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित परिवार धर्मदास सोनी, उनकी पत्नी पूना, बेटा मनोहर, बहू सोनम के साथ ही 4 साल का नाती शामिल था. उनको सिर में चोट के निशान थे और उनके हाथ कटे हुए थे, ऐसे में स्थानीय लोगों का मानना है कि, पूरे परिवार के लोगों को जमीनी विवाद के चलते मौत के घाट उतारा गया है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच आत्महत्या के एंगल से कर रही है.