मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ पासपोर्स ऑफिस ने एक साल में 900 से ज्यादा पासपोर्ट किया जारी

टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस खुलने के बाद एक साल में अब तक 900 से भी ज्यादा पासपोर्ट बन चुके हैं.

More than 900 passports made in Tikamgarh
टीकमगढ में बने 900 से ज्यादा पासपोर्ट

By

Published : Feb 10, 2020, 2:31 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लोगों के बीच विदेश जाने और हवाई यात्रा करने का काफी शौक देखा जा रहा है, यही वजह है कि पासपोर्ट ऑफिस खुलने के बाद से अब तक एक साल में 900 से भी ज्यादा पासपोर्ट बन चुके हैं. यहां पर रोजाना 3 से 4 लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं.

टीकमगढ में बने 900 से ज्यादा पासपोर्ट

पहले लोगों को पासपोर्ट के लिए भोपाल के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन कर मनचाही तारीख मिल जाती है, टीकमगढ़ में ऑफिस खुलने के चलते भोपाल जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापन और बार-बार की यात्रा से छुटकारा मिल जाता है. अब केवल दस्तावेजों का सत्यापन और बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद 20 दिन में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है.

पासपोर्ट प्रभारी बृजकिशोर तिवारी ने बताया कि टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बनने के आज एक साल पूरे हो गए हैं. पूरे साल यहां पर लोग पासपोर्ट बनवाने को लेकर काफी उत्साहित रहे, वहीं विदेश जाने के लिए अभी तक एक साल में 950 पासपोर्ट बनवाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details