मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, 'बलात्कार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में प्रदेश को बनाया नंबर वन

कमलनाथ ने कहा कि 15 सालों में शिवराज ने राज्य को खस्ताहाल कर दिया. वहीं 75 दिनों में हमने अपनी नियत और नीति का परिचय देते हुए राज्य की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : May 2, 2019, 7:13 PM IST

टीकमगढ़। भ्रष्टाचार, बालात्कार और बेरोजगारी को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 15 सालों में शिवराज ने प्रदेश की स्थिति खराब कर दी है. लेकिन वे कांग्रेस सरकार से कुछ दिनों का हिसाब मांग रहे हैं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

टीकमगढ़ से कांग्रेस की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करने पहुंचे कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने कहा कि जब 15 सालों बाद मध्यप्रदेश उन्हें मिला तो मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार, बलात्कार और बेरोजगारी में नंबर वन हो चुका था. शिवराज सिंह चौहान जनता से झूठे वादे कर बेवकूफ बनाते रहे और जनता बेवकूफ बनती रही, लेकिन वक्त के साथ जनता ने उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया. अब एक बार फिर जनता को सही फैसला लेते हुए केंद्र में बैठी जुमलेबाज सरकार को भी उखाड़ कर फेंक देना हैं.

कमलनाथ ने कहा कि 15 सालों में शिवराज ने राज्य को खस्ताहाल कर दिया. वहीं 75 दिनों में हमने अपनी नियत और नीति का परिचय देते हुए राज्य की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है. शिवराज और मोदी कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, लेकिन हमें उनके प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. हमें खुशी है कि हम किसानों का कर्ज माफ कर सके और आगे भी अपने वचन पत्र के अनुसार काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते हम आगे काम नहीं कर पा रहे हैं, जैसे ही आचार संहिता खत्म होगी हम तुरंत वचन पत्र के अनुसार काम करते हुए जनता को लाभ पहुंचाना शुरू कर देंगे. आज देश के प्रधानमंत्री मूल समस्याओं को छोड़कर जनता को गुमराह कर राष्ट्रवाद और धर्मावाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्हें देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और मूलभूत समस्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी नारा लगाते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं, लेकिन अब जनता कहती है कि नरेंद्र मोदी के दिन जाने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details