मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर रही ईदगाह कमेटी - हिन्दू मुस्लिम

टीकमगढ़ ईदगाह कमेटी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता मिसाल कायम रखते हुए ऐसे असहाय लोगों का सर्वे कराकर उन्हें राशन की किट वितरित की जा रही है.

Hindu-Muslim unity
हिन्दू-मुस्लिम एकता

By

Published : May 8, 2021, 1:42 PM IST

टीकमगढ़। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसी हालात में देश का एक वो तबका जो अब रोटी के लिए मोहताज ह. इसी को देखते हुए टीकमगढ़ ईदगाह कमेटी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता मिसाल कायम रखते हुए ऐसे असहाय लोगों का सर्वे कराकर उन्हें राशन की किट बांटी जा रही है. ईदगाह कमेटी के लोग खुद रोजाना सुबह से पहले इसका सर्वे करते हैं कि किस वार्ड में कौन व्यक्ति सच में परेशान हैं. इसके बाद उससे एक फॉर्म भरवाकर उसे राशन किट मुहैया कराते हैं. इनकी इस पहल की जगह जगह सराहना हो रही है.

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल

पुलिस का बर्बर चेहरा! ग्रामीण की सड़क पर लात-घूसों से पिटाई

लोगों की हरसंभव मदद

ईदगाह वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शरीफ बताते हैं जब पिछले साल कोविड के कारण लोगों के पास खाने पीने का सामान नहीं थाउसी समय हमारी कमेटी ने ये निर्णय लिया था कि ऐसे लोगों का सर्वे कराकर उन्हें राशन मुहैया कराएंगे. बीते साल कमेटी ने हमने यह अच्छा काम किया था और इस बार कोरोना से हालात और भी खराब हैं. टीकमगढ़ में कोरोना कर्फ्यू लागू होने से गरीब तबका काफी परेशान हैं और कई घर तो ऐसे हैं जिनके घर अब खाने को भी नहीं बचा. इसलिए इस बार हम लोग ईदगाह कमेटी की तरफ से ऐसे लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं. अभी 500 किट राशन की तैयार करा ली हैं. जिसे बांटा जा रहा है. हम और हमारी कमेटी किसी भी गरीब को परेशान नहीं होने देगी. हम इनके साथ हर दम खड़े रहेंगे. यहां सबसे अच्छी बात ये है कि ईदगाह कमेटी इस काम में सभी धर्मों के लोगों को मदद पहुंचा रहा है.

हिन्दू-मुस्लिम एकता

काम की चारों ओर प्रशंसा

ईदगाह कमेटी सभी धर्मों के लोगों को राशन किट बांटे रही है. जिसके बाद स्थानीय लोग उनके इस काम की प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है इसी तरह हर एक सम्पन्न व्यक्ति और संस्थाओं को ऐसे अच्छे काम करना चाहिए, जिससे हम ऐसी मुसीबत में कोरोना से जंग जीत सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details