टीकमगढ़: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को देर शाम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पहुंचते ही वहां जिले के आला अफसर और तमाम डॉक्टर भी पहुंचे. उमा भारती ने सारे अमले के साथ कोविड मरीजों का हाल जाना और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर इस दौरान उन्होंने जिला स्वास्थ अधिकारी एसके चौरसिया और सिविल सर्जन अमित चौधरी से भी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और उन्होंने चेतावनी के अनुसार आने वाले समय में कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.
जिला प्रशासन को दिए निर्देश
उमा भारती ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी तरह मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और जिला अस्पताल में आने वाले हर एक मरीज को सुचारू इलाज मिलना चाहिए. कोई भी मरीज यहां से बिना इलाज के वापस न जाने पाए, इस पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने इस मौके पर ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि ममता चुनाव हारी हैं, लोगों ने टीएमसी को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि ममता को शपथ लेने की जगह अपनी ही पार्टी के किसी अन्य व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना था.