मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते सड़कें खस्ताहाल, परेशानियों से जूझ रही आवाम

भारी बारिश के चलते सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कों की हालत खस्ता

By

Published : Oct 14, 2019, 9:14 PM IST

टीकमगढ़। जिले में बारिश के चलते खराब हुई सड़कें लोगों के लिए नासूर बन गईं हैं. इन जर्जर और गड्ढों वाले डगर पर चलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं होती है कि मुसाफिर अपने घर सही सलामत पहुंच पाएगा या नहीं. सड़कों की हालत ऐसी है कि चंद मिनटों में पूरा होने वाले सफर में घंटों लग रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरमम्त कराने की मांग की है.

सड़कों की हालत खस्ता

बता दें कि शहर का टीकमगढ़ छतरपुर रोड हो या झांसी-टीकमगढ़ मार्ग, सबकी हालत खस्ता हो गई है. जिसके चलते आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सफर करने से डर लगता है. कभी-कभी धूल इतनी उड़ती है कि सामने से आने वाला वाहन दिखाई तक नहीं देता है.

वहीं लोक निर्माण विभाग अधिकारी डीके शुक्ला ने बताया कि सभी खराब सड़कों के पेचवर्क का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details