मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला चिकित्सा अधिकारी ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- लॉकडाउन का करें पालन - लमेरा गांव

टीकमगढ़ के लमेरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से लोग सावधानी से काम कर रहे हैं. लोगों को घरों पर ही राशन पहुंचाया जा रहा है.

district health officer
जिला चिकित्सा अधिकारी

By

Published : Apr 25, 2020, 12:41 PM IST

टीकमगढ़। जिले के लमेरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को कन्टेनेमेंट एरिया घोषित किया गया है, जिसके बाद गांव के हालातों और लोगों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर ईटीवी भारत ने जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की.

जिला चिकित्सा अधिकारी

जिला चिकित्सा अधिकारी एमके प्रजापति ने बताया कि इस गांव में जिले का पहला कोरोना पॉजिटव मरीज मिला था, जो इंदौर में काम करता था. वो इंदौर से यहां आया था और पहले से ही उसे होम क्वारेंटाइन किया गया था. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें वह पॉजिटिव निकला, जिसके बाद उसके संपर्क में आए 39 लोगों की जांच कराई गई, जोकि निगेटिव आई है.

इसके बाद गांव को सील कर दिया गया है, जिससे लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया है. उन्हें राशन, किराना, सब्जियां और दूध घर पर ही मिलने लगा है. कर्मचारी जो ये सब देने लोगों के घर जाते हैं, वे पीपी किट पहनकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि घरों में रहना ही सही है. सभी ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमें 70 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और गांव को रोजाना सैनिटाइज भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details