मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रावण के पुण्य नक्षत्र पर मंदिरों में लगा आस्था का मेला, इस नक्षत्र में पूजा करने से पूरी होती है मुराद

पुण्य नक्षत्र पर जिले के शिव धाम कुंडेश्वर मन्दिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. इस दिन पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व होता है.

मन्दिर में लगा आस्था का मेला

By

Published : Aug 1, 2019, 3:32 PM IST


टीकमगढ़। श्रावण मास के पुण्य नक्षत्र पर मन्दिरों में कई धर्मिक आयोजन किये गये, शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर में आज सुबह हजारों भक्तों ने बड़े ही विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की. पुण्य नक्षत्र में व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है. जिनका इस दिन जन्म होता है, उसे काफी भाग्यवान माना जाता है.

मंदिरों में लगा आस्था का मेला
माना जाता है कि आज के दिन दान-पुण्य और धार्मिक आयोजन करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं. आज के दिन सैकड़ों लोग भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ कमाते हैं. आज के दिन भक्त नये काम की शुरुआत करते हैं और नई वस्तुएं खरीदना भी शुभकारी मानते हैं.पुण्य नक्षत्र के दिन जो भी कार्य होता है, वह हमेशा सफल होता है, इसलिये लोग महीनों से इस पुण्य नक्षत्र का इंतजार करते हैं और नए कार्य की शुरुआत इसी दिन से करते हैं.कुंडेश्वर मन्दिर में आज अमावस्या और पुण्य नक्षत्र एक साथ पड़ने से मन्दिर में आस्था का मेला लगा रहा और गांव-गांव से आई टोलियां भगवान राम और भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा. भक्त अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आज के दिन भगवान को भोग लगाना विशेष फलदाई मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details