टीकमगढ़। जिले में मंगलवार को रक्षा समिति के सदस्यों का पुलिस लाइन में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें जिले से आए ग्राम और नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि हम लोग 10 साल से लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं. पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था के भागीदार बन रहे हैं, लेकिन अभी तक मानदेय को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
टीकमगढ़ जिले में रक्षा समिति का हुआ सम्मेलन, सदस्यों ने बताई समस्याएं
टीकमगढ़ जिले में रक्षा समिति के वार्षिक सम्मेलन में सदस्यों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि हम लोग 10 साल से लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मानदेय को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले टीकमगढ़ जिले में 10 हजार से अधिक रक्षा समिति के सदस्य थे, लेकिन अब एक हजार पर सिमट गए हैं. इसलिए हम लोगों को फ्री में काम करवाने की जगह कुछ मानदेय दिया जाए, जिससे हमारा परिवार चले और हम मन लगाकर काम कर सकें.
आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बेहतर काम करने वाले रक्षा समिति के सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया. वहीं सुजानिया ने कहा कि आप लोग बेहतर काम कर पुलिस का सहयोग करें, जिससे आपके क्षेत्र में अपराधिक गतिविधयां कम हो. इस दौरान जिले के 1000 नगर और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों में से 278 ही कार्यक्रम में मोजूद थे.