टीकमगढ़। कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर प्रयास कर रहे हैं. जिले में भी कोरोना से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायत के खातों में मास्क और सैनिटाइजर खरीदने और लोगों में मुफ्त में बंटवाने के लिए 30,000 रूपये जमा किए थे, जो सचिवों ने गबन कर लिए.
कोरोना बचाव सामग्री खरीदने में भ्रष्टाचार, ग्रामीणों को नहीं मिले मास्क - masks for corona virus
कोरोना वायरस से बचाव के मास्क खरीदने और लोगों में वितरित करने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायत के खातों में राशि डाली थी जो सचिवों ने गबन कर ली है.
कोरोना बचाव सामग्री खरीदने में भ्रष्टाचार
जिले के मिनोरा ग्राम पंचायत सहित तमाम ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि उनको पंचायतों ने कोई भी मास्क नहीं बाटा है और न ही सैनिटाइजर. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के गरीब मजदूर और असहाय लोगों को भोजन भी नहीं दिया गया.
Last Updated : Apr 21, 2020, 8:49 PM IST