टीकमगढ़। जिले में यात्री बस को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने मिलकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें बस कंडक्टर घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने टीकमगढ़-छतरपुर हाइवे पर धजराई तिराहे पर जाम लगा दिया. जिससे 2 घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और 4 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
किराए को लेकर हुआ विवाद, बस कंडक्टर के साथ मारपीट, घंटो लगा रहा जाम - police
जिले में यीत्री बस को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने मिलकर बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद बस ड्राइवर ने गुस्से में आकर बीच रोड पर बस लगा दी.
टीकमगढ़ से छतरपुर जाने वाली प्राइवेट बुन्देलखण्ड कम्पनी की बस टीकमगढ़ से छतरपुर जा रही थी. तभी बस में किराए को लेकर हिमांशु बुंदेला, छोटू बुंदेला के बीच विवाद हो गया. ये लोग फ्री में बस में जाना चाहते थे. लेकिन कंडक्टर उनसे पैसे की मांग कर रहा था, तो उन्होंने धजराई तिराहे पर बस रोकी ओर अपने साथियों को बुलाकर बस कंडक्टर संजीव चौबे की जमकर मारपीट कर दी और भाग गए.
जिसके बाद बस ड्राइवर ने गुस्से में आकर बीच रोड पर बस लगा दी. जिससे ट्रैफिक जाम रहा और 2 घण्टे तक जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे. पुलिस ने लोगों को समझाइश देने के बाद जाम खुलवाया.