टीकमगढ़। जिले से एक यात्री बस ड्राइवर के पास से सोने से भरा बैग पुलिस ने पकड़ा है. यात्री बस से अवैध सोने के जेवरात जिसकी कुल कीमती लगभग 27 लाख 99 हजार बताई जा रही है, उसे जब्त किया है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की इंदौर से चलकर टीकमगढ़ आने वाली ओरछा ट्रैवल्स की बस से अवैध संदिग्ध वस्तु का परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जब बस को रोककर तलाशी ली तो कई सारे बंद कार्टून मिले, जिसमें सोने के जेवरात थे.
इंदौर से आई महाकाल बस में मिले पांच पार्सल:पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने बताया कि "मुझे सूचना मिली थी कि इंदौर से टीकमगढ़ आने वाली महाकाल बस में अवैध सोने का व्यापार किया जाता है और टैक्स चोरी कर बसों के जरिए लाया जाता है. सोमवार सुबह एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पुराने बस स्टैंड पर सर्चिंग की तो बस के ड्राइवर के पास से 5 पार्सल मिले. जिसमें ड्राइवर राजेश यादव और कंडक्टर नईम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब पार्सल को खोला गया तो उनमें से सोने के आभूषण निकले, जिनका वजन 617 ग्राम 20 मिलीग्राम निकला. बताया जा रहा कि ये सोना टीकमगढ़ के किसी व्यापारी के थे जो इंदौर से टैक्स चोरी कर लाए गए थे.