मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में नागरिकता कानून लागू करने को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर बीजेपी ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा.

BJP protests
CAA लागून करने के लिए बीजेपी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 5:26 PM IST

टीकमगढ़। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी जहां इस बिल का स्वागत कर रही है, तो वहीं कांग्रेस इसका जमकर विरोध कर रही है, जिसके चलते प्रदेश में कानून को लागू नहीं किया जा रहा है. बीजेपी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

CAA लागून करने के लिए बीजेपी ने किया प्रदर्शन

दरअसल बीजेपी ने भारत में बसे शरणार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने एनआरसी और नागरिकता संसोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाया था. अब कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर प्रदेश सरकार कानून को पास नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. शरणार्थियों को शासकीय योजनाओं से लाभ दिलवाने, राशन और शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details