टीकमगढ़। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत टीकमगढ़ में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन पात्र हितग्राहियों को राशन पर्ची और राशन किट बांटी गई. टीकमगढ़ जिले में बुधवार को प्रत्येक गांव, पंचायत स्तर और राशन की दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया गया और नवीन पात्र हितग्राहियों को राशन पर्ची और राशन किट वितरित की गई.
अन्न उत्सव: टीकमगढ़ में 60 हितग्राहियों को बांटी गई पात्रता पर्ची
टीकमगढ़ में अन्न उत्सव मनाया गया इस दौरान नवीन पात्र हितग्राहियों को राशन पर्ची और राशन किट बांटी गई
बता दें शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में ऑडियो प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन कार्यक्रम में शामिल लोगों को सुनाया गया, जिसके बाद खाद्यान्न के कुछ पैकेट सांसद द्वारा पात्र हितग्राहियों को वितरित किए गए.
जनप्रतिनिधि द्वारा पात्र परिवारों को 60,000 खाद्यान्न पर्ची का वितरण सांकेतिक रूप से किया गया. शेष परिवारों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण नगरी निकाय और जनपद पंचायतों के माध्यम से 16 सितंबर से 23 सितंबर के बीच किया जाएगा. इस बीच अन्न उत्सव कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.