टीकमगढ़। चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन लगातार जिले में चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर टीकमगढ़ से ललितपुर की ओर जा रही बस में एक सख्स के पास 8 किलो 800 ग्राम चांदी और एक दूसरे व्यक्ति से 2 लाख 10 हजार रुपया नकद जब्त किए हैं.
टीकमगढ़ : यात्री बस से 4 लाख की चांदी और 2 लाख से अधिक रुपये जब्त - नकदी जब्त
पुलिस लागातर जिलों की सीमाओं पर चेंकिग अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चेंकिग के दौरान पुलिस ने एक यात्री बस से 8 किलो 800 ग्राम चांदी और 2 लाख 10 हजार रुपया नकद जब्त किए हैं.
एसपी अनुराग सुजानिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की टीकमगढ़ खिरिया पुलिस चौकी पर टीकमगढ़ से उत्तरप्रदेश के महरौनी की ओर जा रही थी. उसी दौरान एफएसटी की टीम ने बस में बैठे सवारियों की तलाशी ली. जिसके बाद बस में बैठे अमित सोनी के बैग 8 किलो 800 ग्राम चांदी मिली है. जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. जब उसके दस्तावेज मांगे गए तो शख्स के पास पर्याप्त कागताज नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है.
वहीं पुलिस ने बस में बैठे दूसरे यात्री दीपक जेन की तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख 10 हजार रुपया बरामद हुए है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है.