निवाड़ी। पृथ्वीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के बिरौरा पहाड़ गांव में जनवारों के एक बाड़े से 95 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत तीन लाख चौदह हजार रुपए बताई जा रही है.
निवाड़ी: 95 पेटी अवैध शराब जब्त कर पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 95 पेटी अवैध शराब जब्त की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से शराब के अवैध भंडारन की खबर मिली थी. जिसपर पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर बिरौरा पहाड़ गांव पहुंची. जहां घनश्याम यादव नाम के एक शख्स के घर में जनवारों के बाड़े में शराब छिपाकर रखी गई थी. पुलिस ने छापामार कर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी राकेश छारी ने बताया की एसपी मुकेश श्रीवास्तव के निर्देश पर टीम बनाई गई. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.