सिंगरौली। बैढ़न के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में दो दिवसीय अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देशभर के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्टेडियम में जमा हजारों की संख्या में जनता ने रोमांचक कुश्ती का भरपूर लुत्फ उठाया.
दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाया दम
बैढन में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां पर देशविदेश से कई पहलवानों ने भाग लिया वहीं महिला पहलवान भी इस मुकाबले में देखी गई.
प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तरांचल, झारखंड के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. वहीं नेपाल से आए पहलवानों ने दर्शकों का ज्यादा ध्यान खींचा. वहीं प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी अपना दमखम दिखाया. ग्वालियर से आए पहलवान राम किशन ने पंजाब केसरी अजीत को हराते हुए प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया. पूर्व मंत्री विजय शाह ने आयोजन का रोमांचक समापन किया.
वहीं अखिल भारती दंगल प्रतियोगिता के आयोजक सुरेश शर्मा ने कहा कि सिंगरौली जिले की जनता ने दंगल का भरपूर आनंद उठाया और पहलवानों का हौसला बढ़ाया.