नरसिंहपुर। यूपीएससी एग्जाम देकर कलेक्टर बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन हर किसी को सपने की यह उड़ान नसीब नहीं होती. लेकिन जिले की बेटी तपस्या ने ये कमाल कर दिखाया है और यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 23वीं रैंक पाई है.
रंग लाई तपस्या की 'तपस्या', हासिल की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 23वीं रैंक - farmer daughter
यूपीएससी परिक्षा में ऑल इंडिया में 23 वीं रैंक पाने वाली तपस्या ने कॉलेज के छात्रों से बातचीत की और प्रश्नों के उत्तर दिये.
तपस्या परिहार ने करेली स्थित महात्मा गांधी कॉलेज में छात्राओं के बीच अपने अनुभव बांटे, जहां उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए. उन्होंने बताया कि टाइम और सिलेबस को एक साथ जोड़कर उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी की. बच्चे अपने बीच तपस्या को पाकर बेहद खुश दिखे. वहीं तपस्या खुद अपने अनुभव को साझा कर खुद को खुश महसूस कर रही थी. तपस्या को हाल ही में मध्यप्रदेश कैडर मिला है.
बता दें कि तपस्या नरसिंहपुर की निवासी है और उनके पिता विश्वास परिहार किसान हैं. वे कहती हैं कि उन्होंने तय किया और अपने मकसद के लिए जीजान लगाकर मेहनत की. 25 साल की तपस्या ने ये सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की है. उन्होंने ये भी बताया कि वे लिंग आधारित भेदभाव के सख्त खिलाफ हैं और वे इसके लिए काम करेंगी. तपस्या का कहना है कि वे समाज में जागरूकता लाकर एक बेहतर समाज बनाना चाहेंगी.