सिंगरौली। चित्रगुप्त सेवा समिति ने शहर के बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के निवास परिसर में चित्रगुप्त जयंती मनाई. यहां मौजूद कुलदेवी 'दुर्गा' व 'चित्रगुप्त मंदिर' पर जयंती का आयोजन रखा गया था, जिसमें समस्त श्रीवास्तव समाज के लोग शामिल हुए और कलम-दवात की पूजा की.
सिंगरौली: धूमधाम से मनाई गई चित्रगुप्त जयंती, श्रीवास्तव समाज ने किया सहभोज का आयोजन
शहर में श्रीवास्तव समाज ने चित्रगुप्त जयंती पूरे धूमधाम से मनाई. बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के निवास परिसर में कलम दवात की पूजा भी की गई. जिसका आयोजन चित्रगुप्त सेवा समिति ने किया.
सिंगरौली में धूमधाम से मनाई गई चित्रगुप्त जयंती
दीपावली के एक दिन बाद श्रीवास्तव समाज कलम दवात रखते हैं और पूजा करने के बाद एक साल तक का हिसाब होता है. पूजा के बारे में समाज के वरिष्ठ लोगों ने जानकारी भी दी है. पूजा पाठ के बाद समस्त कायस्थ समाज के पदाधिकारियों ने सहभोज का आयोजन भी किया.