सिंगरौली। कोतवाली थाना बैढ़न के ग्राम कचनी में गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार डंफर ने एक युवक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक सवार को कुचल दिया है. बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है. गांव के लोगों ने यहां सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. (Singrauli Road Accident) (Singrauli Sadak Accident) (Singrauli Speeding truck crushed bike rider) (Singrauli Angry villagers traffic jam)
Singrauli Road Accident: रफ्तार का कहर! डंपर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - सिंगरौली डंपर की चपेट में आया बाइक सवार
सिंगरौली जिले में गुरूवार दोपहर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार डंपर ने हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. पुत्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा पिता गंभीर घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है. (Singrauli Road Accident) (Singrauli Sadak Accident) (Singrauli Speeding truck crushed bike rider) (Singrauli Angry villagers traffic jam)
सिंगरौली: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा मिनी ट्रक पलटा, पांच की मौत और 10 गंभीर
ग्रामीणों का आरोप:इस भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. सैकड़ पर गाड़ियों की लाइन लग गई.गांव के लोगों की मानें तो यह पहली दफा नहीं है, ट्रकों की लापरवाही से आए दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जाती है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहता है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. (Singrauli Road Accident) (Singrauli Sadak Accident) (Singrauli Speeding truck crushed bike rider) (Singrauli Angry villagers traffic jam)