मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली जिले में घर से लापता मासूम का शव डैम किनारे मिला, परिजनों को हत्या की आशंका - मासूम का शव मिला

Singrauli child dead body found : सिंगरौली जिले के डगा गांव में घर से गायब मासूम का शव घर से कुछ दूरी पर डैम के किनारे बरामद किया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Singrauli child dead body found
सिंगरौली जिले में घर से लापता मासूम का शव डैम किनारे मिला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 1:08 PM IST

सिंगरौली।जिले में बुधवार दोपहर घर से लापता 5 वर्षीय मासूम का शव देर शाम डैम के किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ये मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है. जहां बुधवार दोपहर को 5 वर्षीय मासूम घर से लापता हो गया था. जिसको गांव के कई लोग ढूंढ रहे थे. इसके बाद अचानक उसका शव डैम के किनारे दिखा तो परिजनों में मातम छा गया. मौके पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.

दोपहर में हुआ गायब :सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत डगा गांव निवासी धर्मेंद्र वैश्य का 5 वर्षीय दिशांत अपने घर के सामने से दोपहर 2 बजे के आसपास अचानक खेलते-खेलते गायब हो गया. थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने अपने मासूम बेटे को नहीं देखा तो आसपास पूछताछ और खोजबीन शुरू कर दी. उसके साथ गांव में पड़ोस के कई लोग मासूम को ढूंढने लगे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां बरगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई वहीं दूसरी तरफ मासूम के घर से लगभग आधे किलोमीटर दूर स्थित डैम के पास ग्रामीणों ने मासूम का शव देखा.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिजनों ने जताई आशंका :बच्चे का शव दिखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मासूम का शव उसके घर से आधा किलोमीटर स्थित डैम के पास पाया गया. परिजनों की आशंका है कि यह साजिश और हत्या भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुट गई है. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. पुलिस ने गांव के कई लोगों से बात की लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details