मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli: एक परिवार पर 20 से 25 दबंगों ने किया वार, सामान फेंक घर से निकाला बाहर, सड़क पर बैठा पीड़ित परिवार

सिंगरौली से एक मामला सामने आया है, जहां एक परिवार को कुछ लोगों ने मिलकर पहले खूब मारा और फिर घर से सारा सामान निकाल बाहर फेंक दिया. पीड़ित का कहना है कि कुछ दबंग रात को घर आए और उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (singrauli dabango ne ki marpeet) (singrauli dabang threw things out of house)

singrauli miscreants attack family
सिंगरौली दबंगों ने की मारपीट

By

Published : Oct 30, 2022, 6:46 PM IST

सिंगरौली।मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार रात एक परिवार से जमकर मारपीट की गई. इस दौरान 20 से 25 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले परिवार से मारपीट की, फिर सामान फेंककर यहां अवैध निर्माण भी शुरू कर दिया. घर में रखा लाखों का सामान बदमाशों ने फेंक दिया. पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.(singrauli dabang threw things out of house)

सिंगरौली में बदमाशों ने परिवार पर किया हमला

ये है पूरा मामला:कोतवाली थाना क्षेत्र के विन्ध्यनगर बैढन मुख्य मार्ग पर राजकमल होटल के पास श्रीनाथ सोनी उम्र 54 वर्ष 1985 से पट्टे की जमीन पर बने मकान पर काबिज हैं. पीड़ित का कहना है कि, वे यहां रहकर अपना गुजर बसर कर रहें हैं, लेकिन 2013 में दलालों की इस बेशकीमती जमीन पर नजर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने पटवारी से मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन की बिक्री शहर के एक बड़े व्यापारी को कर दी. तब से ये मामला न्यायालय में चल रहा है. अभी न्यायालय के द्वारा किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई है. इसी बीच शनिवार को घर में मौजूद महिला और उसके पति के साथ मौके पर पहुंच कुछ बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. (singrauli dabango ne ki marpeet)

Dabangai in Bhind युवक को पेड़ से बांधकर दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जाने क्या थी वजह

हाई वोल्टेज हंगामे के बीच सड़क जाम: शनिवार की आधी रात श्रीनाथ सोनी के घर में 20 से 25 लोग आए, और आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही घर में रखा सामान फेंकने लगे. दबंग इतने पर ही नहीं रुके घर के सामने दुकान का सामान हटाकर अवैध निर्माण करने लगे, जिसके बाद श्रीनाथ सोनी और उनका परिवार सड़क पर आकर लेट गया. इस हाई वोल्टेज हंगामे के बीच कई घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा. 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी तरह दबंग वहां से भागे, पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया. हंगामा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इस मामले का वीडियो भी बना लिया है. (singrauli miscreants attack family)

5 लोगों पर एफआईआर दर्ज:इस मामले में सिंगरौली पुलिस ने 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, और मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि मारपीट में घायल परिवार के लोगों की मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी और ऐसे गुंडों को नहीं छोड़ा जाएगा. (singrauli dabango ne ki marpeet)

ABOUT THE AUTHOR

...view details