मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Crime News: गायक बनने की चाह में चोर बना युवक, एल्बम रिलीज करने के लिए कम पड़े पैसे तो चोरी कर बेच डाली 10 बाइक - गायक बनने की चाह में चोर बना युवक

सिंगरौली का एक युवक गायक बनने की चाह में चोर बन गया, दरअसल आरोपी के पास एल्बम रिलीज करने के लिए पैसों की कमी था, जिसे पूरा करने के लिए उसने मोटर साइकिल चोरी कर बेच दीं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Singrauli Crime News
सिंगरौली में गायक बनने की चाह में चोर बना युवक

By

Published : Aug 16, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 8:09 PM IST

गायक बनने की चाह में चोर बना युवक

सिंगरौली।एमपी के सिंगरौली जिले में ख्वाब और सपने पूरे करने के जिद ने युवक को चोर बना दिया. सिंगरौली पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही खरीदने वाले 6 लोगों को भी पकड़ा है. मामला थाना नवानगर क्षेत्र का है, जहां मुख्य आरोपी गायक बनना चाहता था और अपनी एल्बम बना कर नाम कमाना चाहता था. एल्बम बनाने में पैसे की कमी की वजह से वह चोर बन बैठा और वाहन चोरी करने लगा. ख्वाब पूरा करने का ऐसा जुनून कि नौबत चोरी करने की आ गई, फिलहाल मुख्य सरगना को पकड़कर पुलिस और भी पूछताछ कर रही है.

पैसों की कमी की वजह से बन गया चोर: मामले में खुलासा करते हुए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी यूसुफ कुरैशी एवं सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया कि "आरोपी गाना गाने का शौक रखता है और खुद गाना लिखकर गाया था. इसी का एल्बम बनवाने के लिए आरा बिहार जाकर रिकॉर्डिंग करवाना चाहता था, इस क्रम में आई पैसों कि कमी पूरा करने के लिए उसने मोटरसाइकिल चोरी कर बेच दी."

Must Read:

इन धाराओं में मामला दर्ज: एसपी यूसुफ कुरैशी ने बताया कि "फरियादी रोहित पांडेय के शिकायत पर की गई, जांच पड़ताल में गठित पुलिस टीम ने आरोपी अमरजीत सिंह (निवासी बगैया-थाना चितरंगी) को गिरफ्त में लेकर गई. पूछताछ में बैढ़न एवं नवानगर थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी से करीब 10 नग मोटरसाइकिल चोरी करना बताया, जो अलग-अलग जगह से खरीदारों से बरामद की गई. टीआई कपूर त्रिपाठी एवं पीसी परस्ते के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 380, 457 का अपराध दर्ज करते हुए चोरी की बाइक खरीदने वाले हरि नारायण सिंह, प्रेम सिंह, बब्बू सिंह, राजपूत सिंह, सिपाही लाल सिंह एवं दुर्गा सिंह को भी आरोपी बनाया गया है."

Last Updated : Aug 16, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details