मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में हुआ प्यार का अंत, कुएं में मिली युवक और युवती की लाश - Young girl committed suicide in well

सिंगरौली जिले में कुएं में प्यार का अंत हो गया है. युवक और युवती 3 दिन से लापता थे. परिजनों ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया है.

Young girl committed suicide in well
कुएं में हुआ प्यार का अंत

By

Published : Apr 23, 2023, 8:40 PM IST

सिंगरौली। जिले से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और एक युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि दोनों 3 दिन पहले घर से लापता हुए थे. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
दोनों घर से थे लापता: कोतवाली पुलिस के अनुसार युवती 20 वर्ष की थी. वह 20 अप्रैल से लापता थी. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगने पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. मामला दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लापता युवती के घर से 500 मीटर की दूर कुएं में एक युवक और युवती का शव तैर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कुएं से निकाला. युवती की पहचान भी पुलिस ने कर ली है.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस:पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि मृत युवक जिला अस्पताल के सामने ठेला लगाता था. वह भी 20 अप्रैल से लापता था. मृतक युवती भी हॉस्पिटल में सफाई का काम करती थी. दोनों के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details