सिंगरौली। सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई डीजल-पेट्रोल की कीमत के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है.
सिंगरौली में सपाक्स ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, महंगाई पर लगाम लगाने की मांग - sapax party submitted memorandum
सिंगरौली जिले में सपाक्स के अधिकारियों और कर्मचारियों ने महंगाई का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर भी लगाम लगाने की मांग की है.
दरअसल सपाक्स पार्टी ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है की कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों के व्यापार धंधे बंद हैं. नौकरियां चली गई. लोग गरीबी भुखमरी में जी रहे हैं. ऐसे में बेतहाशा डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि देशहित में नहीं है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, जो कि अनुचित है. महंगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए, ताकि कोरोना काल में लोगों को राहत की सांस मिल सके.
वहीं कार्यक्रम के दौरान सपाक्स पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद, प्रदेश सरकार मुर्दाबाद, सपाक्स जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान ज्ञापन देने वालों में सहसचिव विश्वभरन द्विवेदी, जीतेंद्र द्विवेदी, विधानसभा प्रत्याशी अश्विनी तिवारी, मीडिया प्रभारी संतोष शुक्ला, महिला मोर्चा की गायत्री शुक्ला सहित जिले के कई पदाधकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.