सिंगरौली।सरई थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा करीब 18 लोग घायल हैं, जिनमें से 10 गंभीर रुप से घायल हैं. इन सभी का इलाज जारी है. ये सभी लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां से वे वापस अपने घर को लौट रहे थे.
घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के भलैया टोला गांव में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घायल हुए सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल बैढ़न में जारी है. ये सभी लोग मकरी गांव में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, कार्यक्रम के बाद देर रात सभी अपने गृह गांव लंघाडोल के लिए लौट रहे थे, जिस समय ये हादसा हो गया.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सरई टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाने में जुट गए. वहीं सुबह सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, सिंगरौली SP वीरेंद्र कुमार सिंह, ASP अनिल सोनकर घटना स्थल सहित सरई अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.